राजस्थान के नागौर इलाके में भारत का सबसे बड़ा लिथियम का खजाना मिला है। साथ ही, अब भारत इसके लिए चीन पर निर्भर भी नहीं रहेगा। भारत अपने प्रयोग में लिया जाने वाला 50% से भी ज्यादा लिथियम चीन से आयात करता है, लेकिन इस खदान के मिलने से कहा जा रहा है कि इससे भारत की 80% मांग पूरी करी जा सकती है । ज्ञात हो, केंद्र सरकार ने फरवरी में जानकारी देते हुए बताया था कि देश में पहली बार जम्मू कश्मीर में 59 टन लिथियम का भंडार मिला हैं।
राजस्थान में मिला भारत का सबसे बड़ा लिथियम का खजाना।
