दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी की शानदार ग्रोथ


Indias great growth in the second quarter

भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ दूसरी तिमाही (Q2FY24 जुलाई-सितंबर) में सालाना आधार पर 1.3% बढ़कर 7.60% हो गई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 6.3% रही थी। पिछली तिमाही (Q1FY24-अप्रैल-जून) में यह 7.8% पर थी।

GDP ग्रोथ RBI के अनुमान से 1.1% ज्यादा है। RBI ने दूसरी तिमाही में इसके 6.5% रहने का अनुमान लगाया था। उम्मीद से ज्यादा ग्रोथ की वजह मजबूत शहरी खपत, मैन्युफैक्चरिंग और उच्च सरकारी खर्च है। मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 13.9% रही, जबकि कंस्ट्रक्शन ग्रोथ 13.3% रही।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen