लगभग पिछले एक महीने से खालिस्तानी आतंकी मारे जा रहे है लेकिन इनको मार कौन रहा है ये आज भी रहस्य बना हुआ है।ये आतंकी विशेष कर पाकिस्तान-कनाडा, इंग्लैंड से भारत में आतंक फैलाते थे। खालिस्तानी आतंकियों ने पिछले कुछ वर्षो में भारत विरोधी गतिविधियों को हवा देना तेज कर दिया था इसका ताजा उदाहरण है खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का पंजाब में तांडव जिसके जरिए ये आतंकी भारत में दंगा भड़काने की साजिश कर रहे थे।भारत की खुफिया एजेंसी के रडार पे ये ये खालिस्तानी आतंकी संगठन थे।पिछले एक साल से ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में रहकर भारत विरोधी काम करने वाले बहुत से आतंकी मारे जा चुके है जिसमे ये तीन आतंकी मुख्य थे, जिसमे पहला नाम है हरदीप सिंह निज्जर का जो खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था, दूसरा नाम है परमजीत सिंह पंजवड़ का है जो खालिस्तान कमांडो फोर्स का चीफ था ये पाकिस्तान के लाहौर में मारा गया है, तीसरा नाम है अवतार सिंह खांडा का जो वारिस पंजाब दे का चीफ था इसकी मौत ब्रिटेन के एक अस्पताल में रहस्मय तरीके से हुई है जो पहेली बनी हुई है।इन सबको देख कर बाकी खालिस्तानी आतंकी भारत के खुफिया एजेंसी से इतने घबराए हुए है कि वे आजकल भूमिगत हो गए है।यह पूरे दुनिया में भारत की बढ़ती शक्ति को दर्शाता है और इसका सारा क्रेडिट मोदी सरकार को जाता है ।
भारत के दुश्मन खालिस्तानी आतंकियों का एक -एक कर के अंत, आखिर इनको मार कौन रहा है?
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen