भारत के दुश्मन खालिस्तानी आतंकियों का एक -एक कर के अंत, आखिर इनको मार कौन रहा है?


Indias enemy Khalistani terrorists end the end, after all, who is killing them?

लगभग पिछले एक महीने से खालिस्तानी आतंकी मारे जा रहे है लेकिन इनको मार कौन रहा है ये आज भी रहस्य बना हुआ है।ये आतंकी विशेष कर पाकिस्तान-कनाडा, इंग्लैंड से भारत में आतंक फैलाते थे। खालिस्तानी आतंकियों ने पिछले कुछ वर्षो में भारत विरोधी गतिविधियों को हवा देना तेज कर दिया था इसका ताजा उदाहरण है खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का पंजाब में तांडव जिसके जरिए ये आतंकी भारत में दंगा भड़काने की साजिश कर रहे थे।भारत की खुफिया एजेंसी के रडार पे ये ये खालिस्तानी आतंकी संगठन थे।पिछले एक साल से ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में रहकर भारत विरोधी काम करने वाले बहुत से आतंकी मारे जा चुके है जिसमे ये तीन आतंकी मुख्य थे, जिसमे पहला नाम है हरदीप सिंह निज्जर का जो खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था, दूसरा नाम है परमजीत सिंह पंजवड़ का है जो खालिस्तान कमांडो फोर्स का चीफ था ये पाकिस्तान के लाहौर में मारा गया है, तीसरा नाम है अवतार सिंह खांडा का जो वारिस पंजाब दे का चीफ था इसकी मौत ब्रिटेन के एक अस्पताल में रहस्मय तरीके से हुई है जो पहेली बनी हुई है।इन सबको देख कर बाकी खालिस्तानी आतंकी भारत के खुफिया एजेंसी से इतने घबराए हुए है कि वे आजकल भूमिगत हो गए है।यह पूरे दुनिया में भारत की बढ़ती शक्ति को दर्शाता है और इसका सारा क्रेडिट मोदी सरकार को जाता है ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen