भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गयी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को निर्णायक मुकाबले में 168 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने 2-1 से सीरीज भी अपने आप कर ली। भारत ने न्यूजीलैंड का 235 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन वह 66 रनों पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारत की सबसे बड़ी जीत।
