भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। यह चुनाव 21 दिसंबर को होंगे और उसी दिन नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। बीते शनिवार को निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी है। निर्वाचन अधिकारी जस्टिस (रिटायर्ड) एम एम कुमार के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मतदान, मतगणना और नतीजों की घोषणा एक ही दिन होगी। चुनाव के नतीजे पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित रिट याचिका के नतीजे पर निर्भर होंगे।जानकारी के मुताबिक भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव आमसभा की विशेष बैठक के दौरान होंगे और 7 अगस्त को बनाई गई मतदाता सूची के अनुरूप होंगे।
भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 21 दिसंबर को
