भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19वें एशियन गेम्स के विमेंस क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश किया है। टीम ने रविवार को सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। इस जीत से भारत ने क्रिकेट में एक मेडल पक्का कर लिया है। गोल्ड मेडल के लिए भारतीय टीम का मुकाबला सोमवार को होगा, जो दूसरे सेमीफाइनल की विजेता के साथ होगा। बांग्लादेश टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 51 रन पर ऑलआउट हो गई, जवाब में भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर टारगेट प्राप्त कर लिया।
बांग्लादेश को हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंची
