दक्षिण अफ्रीका वुमेन ने भारतीय वुमेन को टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया है। यह सात मैचों की ट्राई सीरीज भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गयी थी। भारतीय महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बनाए, जवाब में बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकाई महिलाओं ने 18 ओवर में 5 विकेट गंवाकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिलाओं को मिली 5 विकेट से हार।
