इरान में अब भारतीय टूरिस्ट बिना वीजा जा सकेंगे


Indian tourists will now be able to go without visas in Iran

ईरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा मुफ्त सुविधा शुरू कर दी है। नई दिल्ली में ईरानी दूतावास ने मंगलवार को एक बयान में इसे घोषित किया। इस वीजा मुफ्त यात्रा में कुछ शर्तें होंगी, जैसे कि पर्यटक केवल 15 दिनों के लिए ही ईरान में रह सकेंगे और इसका लाभ केवल वह पर्यटक होगा जो हवाई यात्रा के माध्यम से ईरान जाएगा। एटमी प्रोग्राम को बंद नहीं करने के कारण पश्चिमी देशों ने ईरान पर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे उसके निर्यात पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ रहा है। ईरान ने खस्ताहाल इकोनॉमी को समर्थन देने के लिए दिसंबर 2023 में 28 देशों के पर्यटकों के लिए वीजा मुफ्त पर्यटन की घोषणा की थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen