इंडियन रेलवे फाइनेंस निगम लिमिटेड के शेयर में 10% की तेज़ी।


Indian Railway Finance Corporation Limiteds share price reached 52 week high of Rs 176.39.

शनिवार को इंडियन रेलवे फाइनेंस निगम लिमिटेड के शेयर का भाव 10% चढ़कर 176.39 रुपए के 52 वीक हाई पर पहुंच गया और शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में 10% तक की तेजी थी। दरअसल, एक फरवरी को बजट 2024 पेश किया जाएगा, जहा रेलवे के लिए महत्वपूर्ण ऐलान होने वाले है। इसलिए रेलवे के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। बता दे की, रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को पांच साल में 600% से अधिक का रिटर्न दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen