भारतीय लोगों को मिलेंगे चिप वाले ई-पासपोर्ट, 41 एडवांस फीचर होंगे।


Indian people will get chip e-passports, 41 will be advanced features.

अगले दो महीने में भारत के लोगों को पहला ई-पासपोर्ट मिलेगा। इन पासपोर्ट के सभी तकनीकी परीक्षण पूरे हो चुके है। इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक को 4.5 करोड़ चिप पासपोर्ट छापने का ऑर्डर मिलने के बाद, अब तक उन्होंने 70 लाख ई-पासपोर्ट की ब्लैंक बुकलेट छाप दी है। साथ ही इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के मानकों वाले 140 देशों के हवाई अड्‌डों पर नए ई-पासपोर्ट से इमिग्रेशन प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो जाएगी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen