हमले में भारतीय मूल की छात्रा की इंग्लैंड में मौत।


Indian -origin student dies in England in a knife attack.

इंग्लैंड में चाकूबाजी के हमले में एक भारतीय मूल की छात्रा ने अपनी जान गंवा दी है। यह छात्रा एक प्रसिद्ध हॉकी और क्रिकेट खिलाड़ी थी। इस घटना में दो और लोगों की भी मृत्यु हुईं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच के लिए काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग की मदद ले रही है। छात्रा की मौत ने विश्वविद्यालय और परिजनों में गहरा दुख पैदा किया है और सभी ने संवेदनाएं‌ वक्त की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen