भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के रेस में शामिल


Indian -origin sage Sunak now included in the race for the post of Prime Minister of Britain

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है l इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल राजनेता के ऋषि सुनक भी शामिल है l ऋषि सुनक ने शुक्रवार रात को ट्वीट करके प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा कर दी है l ट्वीट में उन्होंने कहा कि ' मैं कंजरवेटिव पार्टी का अलग नेता और आपका प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़ा हूं l आइए विश्वास बहाल करेंl अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करें और देश को फिर से जोड़े l' अगर ऋषि सुनक जीत जाते है तो ऐसा इतिहास में पहली बार होगा की एक भारतीय अंग्रेजों पे शासन चलायेगा और सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात होगीl

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen