फ्रांस में रोका गया भारतीयों का विमान आज भरेगा उड़ान, 303 यात्री सवार।


Indian aircraft stopped in France, 303 passenger riders will be filled today

फ्रांस में तस्करी के शक में रोके गए 300 भारतीयों वाले विमान को फ्रांस की एक कोर्ट से अब उड़ान भरने की इजाजत मिल चुकी है। इस घटना में 4 जजों ने हिरासत में रखे गए यात्रियों से पूछताछ के बाद यह फैसला किया है। यह प्लेन भारत के किस स्थान पर भेजा जाएगा, इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस विमान में 11 नाबालिग यात्री भी हैं और इस मामले की जांच के लिए एक रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen