G-20 में देश के नाम की पट्टी पर इंडिया की जगह लिखा भारत


India wrote India instead of India on a strip named in G-20

नई दिल्ली में आज से G20 समिट आरंभ हो गई है। इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडप में उद्घाटन के दौरान भाषण दिया, जिसके बाद एक तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के आगे देश का नाम "Bharat" लिखा था। यह पहली बार है कि किसी अंतरराष्ट्रीय आयोजन में उनकी सीट पर "INDIA" नहीं था। पिछले G20 समिट इंडोनेशिया में हुआ था, तब प्रधानमंत्री के सीट पर "इंडिया" लिखा गया था। इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री की तस्वीर साझा करके कहा - "उम्मीद और विश्वास का नाम - भारत।"

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen