स्केटिंग प्रतियोगिता में भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, अब तक 55 मेडल हासिल किया भारत ने।


India won the bronze medal in the skating competition, so far India has won 55 medals.

19वें एशियन गेम्स के नौवें दिन की शुरुआत भारत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है। स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम और पुरुष टीम ने भी कांस्य पदक जीता है। बता दे की स्पीड स्केटिंग की 3000 मीटर रिले रेस में भारतीय महिला टीम ने 4:34.861 समय लिए थे और पुरुष टीम ने 4:10.128 समय में जीत हासिल की थी। अब तक एशियन गेम्स में भारत ने 13 गोल्ड सहित 55 मेडल जीते है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen