भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 317 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 390 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भारत ने हासिल की सबसे बड़ी जीत।
