भारत ने एशियन गेम्स में 100 मेडल जीते


India won 100 medals in Asian Games

भारत ने एशियाड में अपने इतिहास में पहली बार 100 मेडल जीते हैं। भारतीय विमेंस कबडी टीम ने चीना ताइपे को फाइनल में हराकर गोल्ड जीता, जिससे भारत को 100वें मेडल की उपलब्धि मिली। इसके अलावा, भारत ने आर्चरी कंपाउंड में चार मेडल भी जीते, जिसमें 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, और 1 ब्रॉन्ज शामिल हैं। कुल मेडल्स में 24 गोल्ड मेडल शामिल हैं। भारत को यह उपलब्धि 19वें एशियन गेम्स में मिली है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen