पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद शुरू हुए भारत मालदीव तनाव के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड्स पर एक नया एयरपोर्ट और ड्यूल परपज़ एयरफील्ड बनाने का प्लान बताया है। यहां से फाइटर जेट्स, मिलिट्री और कॉमर्शियल विमानों का संचालन होगा, जो भारत की रणनीतिक ताकत को बढ़ावा देगा। जानकारी के अनुसार, इस एयरपोर्ट पर आम नागरिक विमानों की उड़ान भी होगी और अन्य मिलिट्री विमानों की भी लैंडिंग और टेकऑफ हो सकेगी।
भारत मालदीव तनाव के बाद अब लक्षद्वीप में बनेगा एयरपोर्ट।
