G-20 के दौरान भारत करेगा 15 देशों से द्विपक्षीय बैठक


India will hold bilateral meeting from 15 countries during G-20

नई दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को होने वाली G20 समिट के लिए मेहमानों के आगमन का प्रारंभ हो गया है। इस समिट में 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे, और इसके अलावा 9 और देशों को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है। G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 15 वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। आज अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरिशस से द्विपक्षीय बातचीत होगी। इस बीच यह भी खबर है कि चीन और EU ने अफ्रीकन यूनियन को G20 का सदस्य बनाने के लिए भारत का समर्थन किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen