भारत अब भी गरीब देश: नारायण मूर्ति।


India still poor country: Narayan idol

नारायण मूर्ति ने बताया कि भारत अभी भी एक गरीब देश है और मीडियम इनकम इकोनॉमी बनने में 16 से 18 साल लगेंगे जब तक कि GDP में 8% की वार्षिक वृद्धि नहीं होती। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को वर्षानुवर्ष 8,000 से 10,000 डॉलर कमाना होगा ताकि भारत मीडियम इनकम वाला देश बन सके। उन्होंने 70 घंटे काम करने की सलाह देने पर भी विवाद की चिंता नहीं की, और कहा कि युवाओं को प्रोडक्टिविटी और प्रतिस्पर्धा के लिए इसे मान्य करना चाहिए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen