भारत ने अरब सागर में सात और वारशिप भेजी।


India sent seven more warnerships to the Arabian Sea

भारत ने अरब सागर से अदन की खाड़ी तक 7 और वॉरशिप तैनात किए हैं। इस पर मौजूद मरीन कमांडोज सोमालिया के समुद्री लुटेरों से जहाजों को बचाएंगे। इसके पहले 26 दिसंबर को 3 वॉरशिप तैनात किए गए थे। भारतीय नौसेना ने कहा- अरब सागर में कारोबारी जहाजों पर हमले बढ़ रहे हैं। इसलिए इन जहाजों को समुद्री लुटेरों से बचाने और उनके ड्रोन हमले रोकने के लिए सोमालिया के तट के पास, अरब सागर और अदन की खाड़ी में डिस्ट्रॉयर्स, फ्रिगेट्स और पेट्रोलिंग बोट समेत कुल 10 युद्धपोत तैनात किए गए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen