एशियन गेम्स में भारत को एक और गोल्ड, रोहन-रुतुजा की जोड़ी ने जीता टैनिस डबल्स


India has another gold, Rohan-Rutuja pair in Asian Games won Tanis Doubles

एशियन गेम्स में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस बार रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस के मिक्स डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में ताईपे जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से हराया। पहले सेट में भारतीय जोड़ी ने हार का सामना किया था, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने शानदार पलटवार किया और उसके सुपर टाई ब्रेक में मुकाबले में जीत हासिल की।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen