वनडे वर्ल्ड कप से पहले, भारतीय टीम वॉर्म-अप मैचों के पहले मैच में आज इंग्लैंड के साथ मुकाबला करेगी। इस मुकाबले का आयोजन गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। इस मैच के ज़रिए भारत वर्ल्ड कप की तैयारियों को आखिरी रूप दे सकता है, क्योंकि टीम का अगला वॉर्म-अप मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा। टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग पर दिख सकते हैं। वहीं विराट कोहली का नंबर तीन पर दिखना तय है।
भारत-इंग्लैंड का पहला वॉर्म-अप मैच आज
