भारत ने पाकिस्तान में हुए सिख समुदाय के हमलों के मामले में वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक से तलब की है। नई दिल्ली ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को इस मुद्दे पर अपना खड़ा विरोध जताया है। इस साल अप्रैल से जून तक पाकिस्तान में चार हमले सामने आए हैं। इन हमलों में सिख समुदाय के प्रति अत्याचार किए गए हैं। भारत ने पाकिस्तान से यह मांग की है कि वह इन हमलों की विस्तृत जांच करे और जांच रिपोर्ट साझा करे। भारत ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पाकिस्तान ने अमेरिका के उपाराजदूत से भी तलब की है और चिंता जताई है कि भारत को उसके नजरिए को प्रोत्साहन मिल रहा है।
पाकिस्तान में सिख समुदाय पर हमलों को लेकर भारत सरकार सख्त।
