गुरुवार को भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तानी टीम को 2-1 के स्कोर से हराकर चौथी बार हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। आठ साल बाद हुए इस टूर्नामेंट को देखने के लिए दोनों ही देशों के लोग काफी उत्साहित थे। मुकाबले में भारत ने 12वें व 19 वें मिनट में दो गोल किए तथा पाकिस्तान ने 37वें मिनट में एक गोल किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम मलेशिया में आयोजित होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भी पहुँच गई है।
भारत ने जीता जूनियर एशिया कप का खिताब।
