भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। बता दे अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 32 रनों से दी मात।
