भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना


India becomes the winner of Asian Champions Trophy

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 फाइनल मैच में मलेशिया को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार ख़िताब अपने नाम किया। भारत के लिए जुगराज सिंह 9वें मिनट, हरमनप्रीत सिंह 45वें मिनट, गुरजंत सिंह 45वें मिनट, आकाशदीप सिंह 56वें मिनट ने गोल दागा। मलेशिया के लिए अबू कमाल अजराई 14वें मिनट, रज़ी रहीम 18वें मिनट, अमीनुद्दीन मुहम्मद 28वें मिनट ने एक-एक गोल किया।भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह 9 गोल के साथ इस टूर्नामेंट के शीर्ष गोल स्कोरर रहे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen