आयकर विभाग ने लॉन्च किया अपना नया एप।


Income tax department launched its new app.

आयकर विभाग ने अपने करदाताओं के लिए AIS for Taxpayers नाम का एक एआईएस एप लॉन्च किया है। जिसके इस्तेमाल से करदाता टीसीएस का विवरणी, टैक्सपेयर्स, टीडीएस, ब्याज शेयर और लाभांश से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही विभाग की सेवाओं पर अपनी राय भी दे पाएंगे। आयकर विभाग की ओर से ये सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराईं जाएंगी। AIS for Taxpayers एप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर इस पर पैन नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen