मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटालों की खबरें आम हो रही हैं। राज्य में हर दूसरे दिन बड़े-बड़े घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है। अब TDS महाघोटाला सामने आया है, जिसमें आयकर विभाग ने 775 करोड़ रुपए का घोटाला पकड़ा है। सर्वे कार्रवाई में पाई गई गड़बड़ के कैलकुलेशन के बाद यह सामने आया है कि सिंगरौली जिले की गजराज माइनिंग कंपनी के संचालकों ने बड़ा गड़बड़झाला किया है। आयकर विभाग के टीडीएस सर्वे के आधार पर पता चला है कि कंपनी ने पिछले सात सालों से टीडीएस की कटौती करने के बाद भी सरकार के खातों में जमा नहीं किया। इस गड़बड़ी के बाद अब बैंक और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
एमपी में आयकर विभाग ने पकड़ा ₹775 करोड़ का घोटाला
