दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में धुआं उठने से यात्रियों के बीच भय का माहौल


Incident occurred in train from Darbhanga to New Delhi, stir among passengers due to smoke rising

दरभंगा के थलवारा हायाघाट रेलखंड पर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में एक बोगी के नीचे धुआं उठने से यात्रियों के बीच हलचल मच गई। इसे जानकर यात्री ने तुरंत ट्रेन के ड्राइवर को सूचित किया और ट्रेन को रोका गया। कुछ ही समय में ट्रेन खाली हो गई और सभी यात्री धुएं की लपटों को देखने में व्यस्त थे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने चौथी बोगी के नीचे उठते धुएं को नियंत्रित कर लिया और ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि आग नहीं लगी थी, बस धुएं निकल रहे थे। इस घटना के कारण लगभग आधे घंटे तक लगभग आधे दर्जन ट्रेनों का आवागमन रुका रहा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen