कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन जल्द


Inauguration of underwater metro in Kolkata soon

पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के नीचे से गुजरने वाली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो के सफर को रोमांचक और यादगार बनाया जाएगा। इसके लिए मेट्रो रेलवे ने एक और आयाम जोड़ा है। हुगली नदी तल से 13 मीटर और जमीन से करीब 33 मीटर नीचे से गुजरने वाली 520 मीटर लंबी टनल में दोनों तरफ नीले रंग की लाइट लगाई गई है। इससे पानी के अंदर होने का अहसास होगा।सफर ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए लाइट्स से ही टनल की दीवारों पर मछलियां बनाई गई हैं। यात्री अंडरवाटर एक्वेरियम के बारे में जो भी कल्पना करता है, उसका उदाहरण इस अंडरवाटर मेट्रो में देखने को मिलेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen