ढाई साल में ध्रुव कैपिटल सर्विसेज के शेयरों में आई 6800% की तूफानी तेजी।


In two and a half years, a stormy boom of 6800% in the shares of Dhruv Capital Services.

पिछले ढाई साल से नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ध्रुव कैपिटल सर्विसेज के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 2 रुपए से बढ़कर 130 रुपए के पार पहुंच चुके है और कंपनी के शेयरों में 6800 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। 24 नवंबर 2023 को कंपनी के शेयर 136.25 रुपए पर बंद हुए हैं। तो वही,  2 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर के भाव 24.55 रुपए पर थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen