शुक्रवार को प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक इंजीनियर कॉलेज के सामने टिकट के विवाद के चलते बीटेक छात्र लारैब हाशमी ने ई-बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से जानलेवा हमला किया और धार्मिक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो भी बनाया। उस विडिओ में आरोपी छात्र पैगंबर साहब के अपमान पर हमला करने की बात कह रहा था। इस घटना में घायल बस कंडक्टर को एसआरएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तो वही, आरोपी छात्र के गिरफ़्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर में लग गई थी।
टिकट के विवाद में यूपी में कन्हैयालाल जैसी घटना को दिया अंजाम।
