चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में AAP की छात्र युवा संघर्ष समिति और अकाली दल के स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्तायो के बीच बड़ी झड़प हुई। पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों गुटों में यह बड़ा बवाल हुआ है। खबर के अनुसार कल पंजाब यूनिवर्सिटी में मोगा की धर्मकोट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्रजीत सिंह लाडी पहुंचे थे। जो CYSS के प्रभारी हैं। SOI के नेताओं का कहना है कि वह लोग किसानों की मांगों की लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन CYSS के लोगों ने उनके प्रदर्शन में बाधा डाला है। जिस वजह से यह घटना हुई।
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में पुलिस की मौजूदगी में AAP-अकाली छात्र नेतायो के बीच बड़ा बवाल।
