ट्रेनिंग के नाम पर NCC कैडेट्स को बेरहमी से पीटा, कीचड़ में कराया ट्रेनिंग।


In the name of training, NCC cadets were brutally beaten, trained in mud.

महाराष्ट्र के ठाणे कॉलेज के NCC छात्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। खबर के अनुसार कॉलेज में लेक्चर अटेंड करने के बाद छात्रों को NCC ट्रेनिंग करना पड़ता हैं। कोरोना के बाद से NCC सिखाने वाले अधिकारी की जगह सीनियर छात्र ही जूनियर्स को NCC की ट्रेनिंग दे रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा गया हैं कि करीब आठ छात्रों को नीचे सिर करके हाथ के बल उल्टा कीचड़ में खड़ा करके रखा है। जहा एक सीनियर छात्र उन्हे बड़ी बेरहमी से डंडे से पिट रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद कॉलेज की प्रिंसिपल सुचित्रा नाइक ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए सीनियर छात्र के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen