पुलिस एएसआई से 1.34 करोड़ रूपए की ठगी, राज्यपाल के नाम से दी धमकी।


In the name of selling plots, police grabbed Rs 1.34 crore from ASI, threatened in the name of Governor.

हरियाणा के कैथल में पुलिस में कार्यरत एक एएसआई के साथ 1.34 करोड़ रुपए की ठगी हुई। खबर के अनुसार पेगा गांव निवासी बीरेंद्र सिंह की जमीन हाईवे के लिए केंद्र सरकार ने अधिग्रहण किया था। जिसका उनको 1 करोड़ 55 लाख रुपए मिले थे। एक दिन उसके पुलिस लाइन क्वार्टर में आरोपी सुनील ने आकर अधिग्रहण से मिली राशि से पंचकूला में अच्छा प्लॉट दिलवाने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने उसके पार्टनर राधा कृष्ण से उनकी मुलाकात करवा कर, 250 वर्ग गज के प्लॉट का 71 लाख 63 हजार रुपए में सौदा करवा दिया और रिश्तेदारी का भरोसा देकर बिना एग्रीमेंट के 15 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद भी आरोपी बार बार जमीन की राशि लेता रहा। पर प्लॉट उसके नाम नहीं करवाया। उल्टा प्लॉट की कीमत बढ़ गई है कह कर कुल जमीन के 1 करोड़ 34 लाख 13 हजार रुपए हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपी राज्यपाल आचार्य देवव्रत और नरेंद्र मोदी से जान पहचान होने की बात कह कर उसे धमकी देने लगा। अब तक डीएसपी उमेद सिंह ने एएसआई की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen