8 अगस्त को सरकारी कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया ने पहली तिमाही के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं। जहा सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 10% घटकर 7,941.4 करोड़ रुपए रहा हैं। पिछले साल पहली तिमाही के दौरान कंपनी को 8,834.22 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी कोल माइनिंग कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू एक साल पहले की तिमाही के 35,092.17 करोड़ रुपए से 2.5% ज्यादा यानी 35,943.21 करोड़ रुपए रहा हैं। कंपनी का टोटल इनकम 3.9% बढ़कर 37,521.03 करोड़ रुपए हुआ है।
पहली तिमाही में कोल इंडिया कंपनी का नेट प्रॉफिट 10% घटा, 2.5% बढ़ा रेवेन्यू।
