श्रीलंका में मिली सामूहिक कब्रें, हिंदू मंदिर तोड़कर बौद्ध टेंपल बनाने का लगा आरोप।


In the excavation, the collective graves found in Sri Lanka, the Hindu temple was accused of breaking the Buddhist Temple.

श्रीलंका के जाफना में खुदाई के दौरान सामूहिक कब्रें निकल रही हैं। श्रीलंकाई सेना और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के बीच 30 साल तक चलने वाली संघर्ष का गढ़ जाफना ही था। जिस जंग में लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई थी। इस पर चर्चा होने पर युद्ध की यादें फिर से ताजा हो चुकी हैं। श्रीलंकाई आर्मी की इजाजत के बिना जाफना जाना आज भी आसान नहीं है। श्रीलंका की कुल आबादी के 11% तमिल और 4.2% भारतीय तमिल वहा रहते हैं। जिसमें से ज्यादातर तमिल हिंदू हैं। श्रीलंका के श्री पोंनाम्बलावानेश्वर देवस्थानम मंदिर के पुजारी सदानंद कुरुकल के अनुसार हिंदुओं के धार्मिक स्थल मंदिर और धर्मशालाओं को सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से कोई बजट ही नहीं मिलता हैं। रिलीजियस अटैक के दौरान हिंदू और सभी अल्पसंख्यकों के मंदिरों या धर्मस्थलों को तोड़ा गया है। यह सब कुछ लोग साजिश पुरातत्व विभाग की आड़ में कर रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen