मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानहानि मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी कर सात अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश जारी किया है। यह मानहानि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दायर किया था जिसमे गहलोत ने फरवरी माह में ये आरोप लगाया था कि गजेंद्र सिंह शेखावत समेत उनका पूरा परिवार संजीवनी घोटाले में शामिल है । कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने तथ्यात्मक रिपोर्ट भी सौंप थी। इन मामलों के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने तंज कसते हुए सीएम गहलोत अपनी प्रतिक्रिया देने हुए कहा कि कीचड़ उछालने वाले लाख हैं मगर, कंठ तक जल में गड़ा मुस्कुराता है कमल।
मानहानि मामले में सीएम गहलोत को कोर्ट द्वारा जारी समन, 7 अगस्त को होने का आदेश।
