गिरावट भरे बाजार में एमएमटीसी के शेयर में लगा 10 फीसदी का अपर सर्किट।


In the declining market, MMTC shares reached 10 per cent upper circuit.

शेयर बाजार में भारी गिरावट का बीच एमएमटीसी के शेयर गुरुवार को 10 फीसद के अपर सर्किट के साथ 55.75 पर पहुंच चुका है, जो कंपनी का 52 हफ्ते का हाई लेवल है। बता दे की केंद्र सरकार की एमएमटीसी में हिस्सेदारी है और एमएमटीसी का मूल उद्देश्य पुराना होने की वजह से मोदी सरकार इस कंपनी को बंद करना चाहती है। हालांकि, 2010 से 2018 के बीच यह कंपनी तीन बार बोनस दे चुकी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen