चेक बाउंस के मामले में बॉलीवुड के एक डायरेक्टर को 2 करोड़ रुपए जुर्माना सहित 2 साल कैद की सजा।


In the case of check bounce, a Bollywood director sentenced to 2 years imprisonment with a fine of Rs 2 crore.

चेक बाउंस के मामले में 'दामिनी' और 'पुकार' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को जामनगर कोर्ट ने 2 साल की कैद की सजा सहित 2 करोड़ रुपए का फाइन लगाया है। खबर के अनुसार, जामनगर के बड़े बिजनेसमैन शिकायतकर्ता अशोक लाल ने यह दावा किया है की राजकुमार संतोषी की ओर से उन्हे 10 लाख रुपए के 10 चेक मिले थे, जिसका टोटल 1 करोड़ रुपए था, लेकिन जब निर्धारित समय सीमा के भीतर चेक को बैंक में जमा करवाया गया तो वह बाउंस हो गए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen