हाल ही में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की कोशिश किए जाने के बाद भारत के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए सैन फ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग ने भारतीय दूतावास के बाहर इकट्ठा होकर शांति रैली निकाली। खालिस्तानियों के इस हिंसा को प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादी कृत्य बताया और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग उठाई। बता दें कि हालही में तरणजीत सिंह संधू ने भारतीय दूतावास का दौरा कर भारतीय राजनयिकों और अधिकारियों से मुलाकात की और कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे अपने साझेदार देशों से चरमपंथी खालिस्तानी विचारधारा को तवज्जो नहीं देने को कहा।
भारत के समर्थन में भारतीय तथा अमेरिकियों ने मिलर सैन फ्रांसिस्को में निकाली विशाल रैली।
