हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में की बमबारी, अब तक 198 लोगों की मौत।


In response to Hamas attacks, Israel bombed Gaza Strip, so far 198 people died.

इजराइल ने हमास के हमलों के जवाब में गाजा पट्टी में उनके 17 मिलिट्री कंपाउंड और 4 मिलिट्री हेडक्वार्टर्स हमले किए है। इस हमले में अब तक 198 फिलिस्तीनियों की मौत हुई और 1600 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है। अलजजीरा के अनुसार, 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी इजराइल में घुस चुके है। तो वही आज सुबह हमास में दागे गए 5 हजार रॉकेट से अब तक 70 इजराइलियों की मौत हुई और 750 लोग गंभीर रूप से घायल है। बता दे की इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा स्ट्रिप से हमले के बाद जंग का ऐलान कर दिया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen