राजस्थान में कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की, पांच निर्दलीय विधायकों को मिला टिकट।


In Rajasthan, Congress released a second list, a ticket was given to five independent MLAs.

कांग्रेस ने राजस्थान में दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 43 नामों में से ज्यादातर गहलोत समर्थक है। देखा जाए तो पुराने लोगों पर ही दूसरी लिस्ट में दांव खेला जा रहा है। पांच निर्दलीय विधायकों को दूसरी लिस्ट में टिकट दिया गया है, जिसमे महुआ से ओमप्रकाश हुडला, दूदू से बाबूलाल नागर, मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर जोजावर, बस्सी से लक्ष्मण मीणा और  सिरोही से संयम लोढ़ा के नाम शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen