पाकिस्तान में TTP और ISIS खरीदते हैं आत्मघाती हमलावर, पूर्व आतंकी ने बताई पूरी सच्चाई।


In Pakistan, suicidal attackers buy TTP and ISIS, the former terrorist told the whole truth.

शुक्रवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हुए 2 आत्मघाती हमले के बाद ISIS के साथ काम कर चुके एक आतंकी ने आतंकवादी संगठन की पूरी सच्चाई बताई है। उसके अनुसार, पाकिस्तान में जिन लोगों को आत्मघाती हमलावर बनना होता है, वह खुद ही आतंकी संगठनों से संपर्क करते हैं। यह लोग पाकिस्तान की सेना से परेशान होकर उनसे बदला लेने के लिए या फिर अपने धर्म की खातिर  आत्मघाती हमलावर बन जाते हैं। आत्मघाती हमलावरों की बाकी आतंकियों से ज्यादा इज्जत होती है। तो वही पाकिस्तान में TTP और ISIS इन्ही आत्मघाती हमलावरों को खरीदते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen