रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बेला चौक के पास एक शख़्स ने अपने बिज़नेस पार्टनर को गोली मार दी। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना बीते मंगलवार 11 जुलाई की शाम की है। घायल शख़्स शेख़ बहाव को रकसौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और अभी ख़तरे से बाहर है। बताया जा रहा है की बेला चौक स्तिथ दुकान पर पूर्व मुखिया शेख़ बहाव और ब्रजेश गुप्ता पैसों की लेन देन का हिसाब कर रहे थे, इसी दौरान उन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना बड़ गया की ब्रजेश गुप्ता ने शेख़ बहाव पर गोली चला दी और वहाँ से फ़रार हो गया। पूर्व मुखिया शेख़ बहाव को तीन गोलियाँ मारी गई है, घटना के बाद रकसौल डीएसपी और स्थानीय रामगढ़वा थाने की पुलिस मौक़े पर पहुँची, साथ ही गोली मारने वाले ब्रजेश गुप्ता को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
मोतिहारी में अपने ही बिज़नेस पार्टनर को गोली मारी, पैसे की लेन-देन में हुआ था विवाद
