मोतिहारी में अपने ही बिज़नेस पार्टनर को गोली मारी, पैसे की लेन-देन में हुआ था विवाद


In Motihari, his own business partner was shot, there was a dispute in money transactions

रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बेला चौक के पास एक शख़्स ने अपने बिज़नेस पार्टनर को गोली मार दी। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना बीते मंगलवार 11 जुलाई की शाम की है। घायल शख़्स शेख़ बहाव को रकसौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और अभी ख़तरे से बाहर है। बताया जा रहा है की बेला चौक स्तिथ दुकान पर पूर्व मुखिया शेख़ बहाव और ब्रजेश गुप्ता पैसों की लेन देन का हिसाब कर रहे थे, इसी दौरान उन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना बड़ गया की ब्रजेश गुप्ता ने शेख़ बहाव पर गोली चला दी और वहाँ से फ़रार हो गया। पूर्व मुखिया शेख़ बहाव को तीन गोलियाँ मारी गई है, घटना के बाद रकसौल डीएसपी और स्थानीय रामगढ़वा थाने की पुलिस मौक़े पर पहुँची, साथ ही गोली मारने वाले ब्रजेश गुप्ता को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen