पिता की याद में बेटे ने पूरे गांव को दिखाई गदर 2, सिनेमा हाल किया बुक


In memory of father, son showed Gadar 2 to the whole village, cinema hall booked

 

उज्जैन में एक शख्स ने पूरे गांव को गदर-2 दिखाने के लिए सिनेमा हॉल बुक कर लिया। इसमें 60 हजार रुपए से अधिक का खर्च आया। गांव से 20 ट्रैक्टर, कार, बाइक और गदर फिल्म के गानों पर नाचते हुए 280 लोग उज्जैन के सिनेमा हॉल पहुंचे।

उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र के गांव बकानिया में रहने वाले धर्मेंद्र जाट ने बताया कि ऐसा उन्होंने पिता की याद में किया। उनके पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बड़े फैन थे। पिता ने 2001 में गदर फिल्म देखी थी।फिल्म से लगाव देखकर गांववालों ने उनका नाम गदर सेठ रख दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen