मणिपुर में भीड़ ने BJP प्रेसिडेंट के घर पर हमला किया, BJP कार्यालय में भी लगाई आग।


In Manipur, the mob attacked the BJP Presidents house, also set fire in BJP office.

3 मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और अब प्रदर्शनकारी दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर विरोध कर रहे हैं। 27 सितंबर को पदर्शनकारियों की भीड़ ने इंफाल में BJP स्टेट प्रेसिडेंट शारदा देवी के घर पर हमला किया और थाउबल जिले में स्थित BJP ऑफिस में भी आग लगा दी। पुलिस ने अब तक इस हिंसा से जुड़े 1697 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen