होशियारपुर में 2 बाइक सवार हमलावारों ने गोली चला कर अकाली नेता की हत्या की।


In Hoshiarpur, 2 bike -riding attackers shot and killed the Akali leader.

गुरुवार रात को होशियारपुर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेगोवाल गंजियां गांव में 2 बाइक सवार हमलावारों ने गोली मारकर शिरोमणि अकाली दल के नेता की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान सुरजीत सिंह अंखी के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते है पुलिस अब जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक किराना की दुकान पर सुरजीत सिंह अंखी खड़े थे, इसी दौरान हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। बता दे की गोली मृतक के पेट और सीने पर लगी थी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen