चाकूबाजी हत्याकांड के आरोपी हिरासत में।


In custody accused of knife murder case.

मंगलवार को नॉटिंघम की सड़कों हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने वालडो अमिस्साओ मेंडेस कालॉकेन नाम के एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। तीन दिन पहले हुई इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी। जिसमें भारतीय मूल की छात्रा ग्रेस ओ मेली कुमार शामिल थी। नागरिकता कार्यालय के अनुसार आरोपी पुर्तगाल और गिनी-बिसाऊ की नागरिकता रखता है। आरोपी इंग्लैंड के उसी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के पढ़ाई की है जहा ग्रेस ने पढ़ाई की है। बता दें कि विश्वविद्यालय में ग्रेस की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen